आज दिनांक 02.09.2023 को बचपन बचाओ आंदोलन मुगलसराय संस्था से प्राप्त सूचना के अनुपालन में वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार उ0नि0 संदीप कुमार हमराह स्टाफ, जीआरपी मिर्जापुर स्टाफ, बचपन बचाओ आंदोलन मुगलसराय की सहा0 परि0 अधि0 श्रीमति चंदा गुप्ता मो0 नं0 8756844404 के साथ गाडी संख्या 12487 सीमांचल एक्स0 मिर्जापुर प्लेटफार्म नं0 03 आगमन समय 10.38 पर संयुक्त रूप से चैक करने पर जनरल कोच डी 4 से दस (10) नाबालिग बच्चे दो व्यक्तियों के साथ संदिग्ध हालत में मिले। प्रारंभिक पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चों को बाल मजदूरी के लिए फिरोजाबाद ले जाया जा रहा था। मामला संदिग्ध पाये जाने पर आवश्यक पूछताछ व अग्रिम कार्यवाही हेतु सभी नाबालिग बच्चों को दोनों व्यक्तियों के साथ गाडी से उतारा गया। बच्चों की प्रेमपूर्वक काउंसलिंग व पूछताछ किया गया । सभी बच्चे (बिहार) राज्य के निवासी थे तथा दोनों व्यक्तियों(ट्रैफिकर्स) ने अपना नाम व पता क्रमशः 1. सद्दाम हुसैन पुत्र मो0 युनुस, उम्र-30 वर्ष निवासी-कायमी, थाना-,कसबा जिला-पूर्णिया (बिहार) व 2. खुर्शीद अनवर पुत्र इरशाद आलम, उम्र-19 वर्ष, निवासी-भमरा पश्चिम टोला, थाना-कसबा, जिला-पूर्णिया (बिहार) बताया। पूछताछ व जांच में पाया गया कि उक्त दोनों व्यक्ति सभी नाबालिग बच्चों को कांच की चूडियों का काम कराने के लिए कावेरी चूडी कंपनी, नूरी नगर, फिरोजाबाद लेकर जा रहे थे। उन 10 नाबालिग बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई मिर्जापुर के सदस्यों को अग्रिम कार्यवाही हेतु समय 16.21 बजे सुपुर्दगीनामा के तहत सुपुर्द किया गया तथा ट्रैफिकर्स को उसके अपराध बताते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी/मिर्जापुर को सौपा गया। जीआरपी द्वारा विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »