अहरौरा मीरजापुर – थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः07.01.2024 को वादिनी मनोरमा देवी पत्नी स्व0मंगल सिंह निवासिनी गोला कन्हैयालाल थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गयी कि अभियुक्त प्रवीण कुमार को बैंक ऑफ बड़ौदा में धनराशि को खाते में जमा करने हेतु दिया गया था परन्तु ज्यादा ब्याज का लालज देकर फिनो बैंक में एफडी कर कूटरचित प्रमाण पत्र(बांड) देकर पैसों का गबन कर दिया गया। उक्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-06/2024 धारा 409,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिए गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांकः07.01.2024 को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से उपरोक्त अभियोग से सम्बंधित 05 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता 1.प्रवीण कुमार उर्फ ढुनढुन 2.शिवम् जायसवाल उर्फ शिवेन्द्र, 3.अजय भारती, 4.साहिल अहमद हासमी व 5.चंचल मौर्या को गिरफ्तार किया गया जोकि मिनी ब्रांच को बन्द कर कहीं भागने की फिराक में थे। जिनकी निशानदेही पर थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पट्टीकलां स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी ब्रांच से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया